सोमवार, 13 मई 2019

गुमनाम लेखक

***
हमें पढ़ना चाहिए
उन लेखकों को भी 
जो नहीं पढ़े गये अब तक,

उनका लिखा
जीवन का निचोड़
जो कागज़ पर लिखा तो गया
पर उसे कोई पाठक नहीं मिला।

हमें पढ़ना चाहिए
उन लेखकों को भी
जिनका नाम अब कोई
नहीं जानता,

जिन्होंने अपनी रातें
कुर्बान कर दीं
वो कहने के लिए
जो तब वो देख रहे थे,

क्योंकि जो बिक रहा है
वो रचना तो है,
पर जो नहीं बिक रहा है
वो कु-रचना ही हो
ऐसा ज़रूरी तो नहीं,
उसका संदेह तो तभी दूर होगा
जब उसे पढ़ा जाए।

हमें पढ़ना चाहिए उन
लेखकों को भी
जिनका जि़क्र
साहित्य के सम्मेलनों
में नहीं हो रहा,
और उनको भी
जिन्हें कोई पुरस्कार नहीं मिला।

स्याही से सफेद
कागज़ पर जो चित्र
उन्होने उभारे
उसे खोज लेना चाहिए
भीमबेटका की गुफा की तरह,

क्या पता
कहीं अजंता और एलोरा
छिपा हो उन पुस्तकों में,

हमें पढ़ना चाहिए
उन लेखकों को भी जिन्हें
सुना नहीं गया उनके जीवनकाल में,
वो रह गये गुमनाम
अपनी किताबों की तरह।

और साथ ही रह गये
गुमनाम होरी और धनिया
सरीखे कई पात्र
जिन्हें जानना था
उस समाज को,

हमें पढ़ना चाहिए
उन लेखकों को भी
जिन्हें लेखक होने का दर्जा नहीं मिला।

जो बनकर रह गये
असफलता के एक प्रतीक
क्योंकि सफलता का माप
तभी होता है जब उसे तराजू पर रखा जाए।

~शाहिद

ग़ज़ल

***
हम न भूलेंगे मगर तुम भी याद रखना,
जब उसूलों की बात हो, तो अपनी बात रखना ।।

लोग गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं यहाँ,
ऐसी बातों से न डरना, तुम खुद को शाद रखना ।।

फूल कब रोज़ गुलज़ार करें हैं गुलशन को,
ख़ार से सही, मगर बाग़ को आबाद रखना ।।

तितलियों से न सही, रंग ए हिना से ही सही,
रंग जहाँ से मिले, हर रंग को आज़ाद रखना ।।

जिनको जलना है वो खुशी से जल जायेंगे,
तुम मगर खुद को कभी मत नाशाद रखना ।।

~शाहिद

गज़ल


***
खून आँखों में जमा रहता है,
अश्क दिल से बहता रहता है।

दिल धड़कता है, खुद से कहता है,
क्या कोई है जो यहाँ रहता है।

दिल मेरा सख्त हो गया हमदम,
दर्द इतना भी कोई सहता है।

~ शाहिद

गज़ल


***
तुम्हारे इश्क का सामान हूँ मैं,
बहुत मुश्किल नहीं, आसान हूँ मैं।

लबों पे ले तो आओ हसरते दिल,
फिर न कहना कि, बेजु़बान हूँ मैं ।

आ के बस जाओ तुम मेरे ही अंदर,
तुम जो तलवार हो, म्यान हूँ मैं ।

लिखा है खूँ ए दिल की स्याही से जिसे,
तुम वो नज़्म हो, जिसका उन्वान हूँ मैं ।

ज़फा से चल तो लो वफा की जानिब,
मिलूँगा मैं भी, दरम्यान हूँ मैं ।

इबादतों के सिलसिले नहीं रूकेंगे कभी,
तुम मेरा दीन हो, ईमान हूँ मैं ।

~ शाहिद

नूह की कश्ती

मैं
चादर के एक
हिस्से से जुड़ा
लटका हुआ हूँ,
आकाश
और पाताल के बीच 

जहाँ मैं हूँ
वहाँ कोई आना
नहीं चाहता,

कपड़े का वो छोटा सा
सिरा जिसके सहारे
मैं टिका हुआ हूँ
वो टूटेगा
तब जब उसे नहीं टूटना चाहिए ।

पर मेरे कहने से क्या होता है?

क्या नूह की कश्ती मेरे
कहने से बनी थी?

नहीं ना।

चौकीदार

_______
चौराहे पर खड़ा है
चौकीदार,
कर रहा है
खबरदार,

हो जाओ अब
समझदार।

कि सुन लो बात
पते की यार।

किधर से आई है ये रेल,
कि जिसमें हो गयी ठेलम ठेल,

इस रेलम पेल से
बचकर
जो भाई
हो आया है पार,
मैं उसको समझूं होशियार,
कि सुन लो बात पते की यार,

चौराहे पर खड़ा है
देखो कैसा चौकीदार,
कि तुम
हो जाओ खबरदार,

मंडी में है जाम,
कहाँ अटका है अपना काम?
जब गाँधी हैं अपने साथ,
तो फिर चिंता की क्या है बात,
मिलेगा सब कुछ मांगो तुम,
कहो चिंता का समाचार,
खड़ा है सामने चौकीदार,
कि हो जाओ अब समझदार,
सुनो तुम बात पते की यार ।

पी एफ नहीं कटता
मिलती नहीं छुट्टी
एक भी दिन,

घर वाले भी
होली दीवाली
हैं मनाते मेरे बिन,

गेट पर
जिसको रोकूँ
वो देता है
मुझे गिन गिन,

आसानी का काम नहीं
बड़ा मुश्किल समाधान,
फिर भी हर रोज़
ड्यूटी पर मिलता है चौकीदार,
कि हो जाओ
अब खबरदार।

सपने बेचे,
अपने बेचे,
अब मैं बेच रहा दीवान,
मुश्किल से जो
जमा किया था थोड़ा सा सामान,

वही सब लेकर मैं
दौड़ पड़ा हूँ मरने को तैयार,

बड़ी मुश्किल है मेरे यार,
सुन लो बात पते की यार,

चौराहे पर खड़ा
जो दिख रहा है चौकीदार,
उससे कर लो बातें चार ।

ग़ज़ल

बना है मौत का सौदागर, चाराग़र मेरा,
शोलों की ज़द में आ गया है, आज घर मेरा।।

किसी सूरत न बदलेगी सूरत मेरी,
मेरी तक़दीर का मालिक है, सितमगर मेरा।।

तमाशे रोज़ हो रहे हैं हर तरफ मेरे,
डोर कोई भी खींचे होता है, मंज़र मेरा ।।

वही कातिल, वही मुंसिफ, वही गवाह है याँ,
क्यों न फिर रोज़ कलम हो, यहाँ पे सर मेरा।।

~ शाहिद अंसारी

बहार के फूल

बहार के फूलों
पर भंवरों की तरह मंडराते
लोग कब समझेंगे
कि फूल कैसे खिलते हैं?

फूल खिलते हैं
क्योंकि भंवरे बांटते हैं पराग,

फूल खिलते हैं
क्योंकि उन्हें खिलना होता है,
सब कुछ सह कर ,
धूप बारिश से लड़ना होता है,

इन सब से पार पाकर
जब फूल खिलते हैं ,

तो खिलते हैं चेहरे,
बनते हैं रंग
और हो जाती है दुनिया
रंग बिरंगी ,

फूलों का खिलना अनायास नहीं होता ,
ये चक्र है
जीवन मरण का ,

फूल जीवन हैं
मुरझाये फूल मौत ,

~ शाहिद

दिल के टुकड़े

दिल के टुकड़े
कांच के नहीं होते,

चुभते बिल्कुल भी नहीं
बस समेटे नहीं जाते,

एक क़तरा
तुम्हारे हिस्से,
एक मसाएल के नाम,

कुछ मध्धम सी
मीठी सी हंसी के नाम,
कुछ चेहरे की खुशी के नाम,

मैं दिल बांट देता हूँ,
कि बाँटने से दिल हज़ार हो जाते हैं,

यूँ तो लोग खुशियाँ बाँटने की
बात करते हैं,
और दिल के टूटने की,

पर दिल के हिस्सों पर
कुछ ज्यादा काम हुआ नहीं अब तक।  

ग़ज़ल

हुस्न किस हाल है नहीं मालूम,
कौन सा साल है नहीं मालूम ।

चाँदनी अपने उरूज पे है,
रात पामाल है नहीं मालूम ।

दिल की हालत पता करे कोई,
दीग़र अहवाल है नहीं मालूम ।

रश्क करने की वजूहात न पूछ,
वो बेमिसाल है नहीं मालूम ?

इश्क की उम्र खुदा से पूछ बैठे,
वो ला ज़वाल है नहीं मालूम ।

~ शाहिद