नज़्म
*****
*****
तुम आ जाओ
*****
मैंने लिखी है छोटी सी दास्ताँ,
एक चेहरे और एक ख्वाब की,
एक हिस्सा अब भी अधूरा है,
तुम आ जाओ तो पूरा करूँ।
एक चेहरे और एक ख्वाब की,
एक हिस्सा अब भी अधूरा है,
तुम आ जाओ तो पूरा करूँ।
थोड़ी चाहतों की है चाशनी,
थोड़ी हसरतों का है शोरबा,
मैं बना रहा हूँ कुछ नया,
तुम आ जाओ तो पूरा करूँ।
थोड़ी हसरतों का है शोरबा,
मैं बना रहा हूँ कुछ नया,
तुम आ जाओ तो पूरा करूँ।
मेरा दिल है अब भी धड़क रहा,
मेरी सांस है अब भी चल रही,
मैं जला रहा हूँ च़राग़ को,
तुम आ जाओ तो पूरा करूँ।
मेरी सांस है अब भी चल रही,
मैं जला रहा हूँ च़राग़ को,
तुम आ जाओ तो पूरा करूँ।
तरतीब नहीं किसी बात की,
नहीं बात है इक रात की,
ये फसाना चलेगा उम्र भर,
तुम आ जाओ तो पूरा करूँ।
नहीं बात है इक रात की,
ये फसाना चलेगा उम्र भर,
तुम आ जाओ तो पूरा करूँ।
बड़ी लंबी ये ग़म की रात है,
मेरा साया न अब मेरे साथ है,
मैं तन्हा ही चल तो पड़ा हूँ पर,
तुम आ जाओ तो पूरा करूँ।
मेरा साया न अब मेरे साथ है,
मैं तन्हा ही चल तो पड़ा हूँ पर,
तुम आ जाओ तो पूरा करूँ।
~शाहिद