मंगलवार, 2 अप्रैल 2019

फूल खिलते हैं

बहार के फूलों
पर भंवरों की तरह मंडराते
लोग कब समझेंगे
कि फूल कैसे खिलते हैं?

फूल खिलते हैं
क्योंकि भंवरे बांटते हैं पराग,

फूल खिलते हैं 
क्योंकि उन्हें खिलना होता है,
सब कुछ सह कर ,

धूप बारिश से लड़ना होता है,

इन सब से पार पाकर 
जब फूल खिलते हैं ,

तो खिलते हैं चेहरे,
बनते हैं रंग 
और हो जाती है दुनिया 
रंग बिरंगी ,

फूलों का खिलना अनायास नहीं होता ,
ये चक्र है 
जीवन मरण का ,

फूल जीवन हैं 
मुरझाये फूल मौत ,

~ शाहिद 

कोई टिप्पणी नहीं: