मंगलवार, 10 जुलाई 2018

सड़क के उस पार

सड़क के उस पार
एक जंगल था,
अब जंगल की
जमीन पर एक मॉल उग आया है।
मॉल विकास की परिभाषा है,
ऐसा पढ़ाया जाने लगा है
लोगों को,
अब किसी को याद नहीं
कि वहाँ कौन सा पेड़ हुआ करता था।
ऐसा नहीं कि जंगल से
लोगों का लगाव नहीं था।
जिन्हें था उन्होंने कोर्ट केस किये,
मगर जज साहब का लड़का
बिजनेस करना चाहता था।
मॉल बनाने वाली कंपनी में
उसे साझीदार बना लिया गया।
अब पर्यावरण की चिंता थोड़ी कम
हो गयी।
क्योंकि काम शुरू हो गया
इसलिए पब्लिक इंट्रेस्ट
में मॉल बनाने को मंजूरी मिल गयी।
एक चिड़िया मॉल पर मंडराती है,
उसका घोंसला कहीं नज़र नहीं आता।

~ शाहिद अंसारी 

कोई टिप्पणी नहीं: