मंगलवार, 10 जुलाई 2018

मौसम में फूल

देखने चाहिए,
अप्रैल के महीने में
पेड़ों पर लगे पीले फूल,
इस मौसम में फूल 
पेड़ों पर लगते हैं,
हाँ , उन्हीं बड़े पेड़ों पर ।
और नये हरे पत्ते
जो लगते हैं धुले हुए
साफ पानी से,
इस मौसम में
देखने चाहिए,
पेड़ों से गिरे हुए
सूखे पत्ते
जो पुराने साल
का हिसाब कर चुकने के
बाद ज़मीन पर
घास पर आराम फरमा रहे होते हैं ।
जैसे कि मिट्टी से
कह रहे हों कि
लो हम मिल गये वापस ।
इस मौसम मेें देखने
चाहिए चिड़ियों के घोंसले,
जो वो बना रही होती हैं
सूखी टहनियों से,
ये मौसम बदलाव का है,
सर्दी की वो हवा
अब साथ छोड़ चुकी है।
अब बहने लगी है
वो सूखी हवा
जो आलस लाती है।
गर्मी आने से पहले की गर्मी ।
मौसम बदलता ही
तो रहता है ,
एक के बाद एक ।
पुराना नया
फिर पुराना ।
मौसम बदलते देखना चाहिए ।
~ शाहिद अंसारी 

कोई टिप्पणी नहीं: