उदासी दिल के कोनों से
आँख के कोनों तक
कब जा पहुँचती है
पता ही नहीं चलता ।
आँख के कोनों तक
कब जा पहुँचती है
पता ही नहीं चलता ।
दर्द से जो गला
दुखता है,
जाने कैसे
दिल का दर्द सा लगता है।
दुखता है,
जाने कैसे
दिल का दर्द सा लगता है।
जैसे चेहरे पर
खून का आना बंद हो गया दिल से,
चेहरा कुछ ऐसे सफेद पड़ जाता है,
खून का आना बंद हो गया दिल से,
चेहरा कुछ ऐसे सफेद पड़ जाता है,
फिर मैं कैसे मान लूँ
कि दिल एक मशीन है ?
कि दिल एक मशीन है ?
वो होगा
किसी के लिए,
किसी के लिए,
मेरे लिए
तो वो ज़िंदगी का सबब है।
तो वो ज़िंदगी का सबब है।
कुछ तो है दिल में,
जो जोड़े रखता है दिल को,
एहसासात से,
ख्यालात से,
ख्वाहिसात से,
जो जोड़े रखता है दिल को,
एहसासात से,
ख्यालात से,
ख्वाहिसात से,
और हर उस चीज़ से,
जिसे फर्क पड़ता है,
दिल के धड़कने से।
जिसे फर्क पड़ता है,
दिल के धड़कने से।
कैसे आवाज़ से पता चल जाता है
कि हाल ए दिल ठीक नहीं है ?
कि हाल ए दिल ठीक नहीं है ?
और फिर ये जानकर
कुछ ना कर पाने की बेचैनी
से कौन बच पाया है?
कुछ ना कर पाने की बेचैनी
से कौन बच पाया है?
दिल जीता तो जा सकता है,
पर दिल से नहीं जीता जा सकता ।
पर दिल से नहीं जीता जा सकता ।
दिल जीतने नहीं देता,
हरा देता खुद को,
हरा देता खुद को,
जैसे शतरंज की बाज़ी
कोई दोनों तरफ से खेल रहा हो,
दिल कुछ ऐसे खेलता है ।
कोई दोनों तरफ से खेल रहा हो,
दिल कुछ ऐसे खेलता है ।
क्या ये खेल ऊपर वाला खेल रहा है?
~ शाहिद अंसारी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें