लोग दुखी क्यों है?
लोग दुखी हैं ,
क्योंकि सफाई वाला सफाई नहीं करता,
दूध वाला दूध में पानी मिलाता है,
बिजली वाला बुलाने पर नहीं आता,
नाली साफ करने वाला
नाली साफ करने के तीन सौ रूपये मांगता है।
लोग दुखी क्यों हैं?
लोग दुखी हैं ,
क्योंकि बस में भीड़ है,
ऑटो वाला जाने को तैयार नहीं,
उबर पूल में सर्ज प्राईसिंग है,
और बॉस दफ्तर लेट आने पर डांटता है।
लोग दुखी क्यों हैं?
लोग दुखी हैं ,
क्योंकि रात में बिजली नहीं आती,
बिजली नहीं आती तो गर्मी लगती है,
बिजली विभाग वाले फोन नहीं उठाते,
मच्छर आपको उठाने को तैयार बैठे हैं ।
लोग दुखी क्यों हैं?
लोग दुखी हैं ,
क्योंकि ट्रेन में टी टी हैं,
ट्रैफिक लाइट पर पुलिस है,
दफ्तरों में बाबू हैं,
मुहल्ले में साबू है।
लोग दुखी क्यों हैं?
लोग दुखी हैं,
क्योंकि स्कूल हैं,
पर टीचर नहीं हैं,
अस्पताल हैं,
पर डॉक्टर नहीं हैं,
बिजली के खंभे हैं,
पर लाइट नहीं है,
नलकूप हैं,
पर पानी नहीं है,
दवाई की दुकान है,
दवाई नहीं है,
डिग्री है ,
पर काम नहीं हैं,
लोग दुखी हैं
क्योंकि सब कुछ तो है
मगर आराम नहीं है ।
______शाहिद अंसारी
लोग दुखी हैं ,
क्योंकि सफाई वाला सफाई नहीं करता,
दूध वाला दूध में पानी मिलाता है,
बिजली वाला बुलाने पर नहीं आता,
नाली साफ करने वाला
नाली साफ करने के तीन सौ रूपये मांगता है।
लोग दुखी क्यों हैं?
लोग दुखी हैं ,
क्योंकि बस में भीड़ है,
ऑटो वाला जाने को तैयार नहीं,
उबर पूल में सर्ज प्राईसिंग है,
और बॉस दफ्तर लेट आने पर डांटता है।
लोग दुखी क्यों हैं?
लोग दुखी हैं ,
क्योंकि रात में बिजली नहीं आती,
बिजली नहीं आती तो गर्मी लगती है,
बिजली विभाग वाले फोन नहीं उठाते,
मच्छर आपको उठाने को तैयार बैठे हैं ।
लोग दुखी क्यों हैं?
लोग दुखी हैं ,
क्योंकि ट्रेन में टी टी हैं,
ट्रैफिक लाइट पर पुलिस है,
दफ्तरों में बाबू हैं,
मुहल्ले में साबू है।
लोग दुखी क्यों हैं?
लोग दुखी हैं,
क्योंकि स्कूल हैं,
पर टीचर नहीं हैं,
अस्पताल हैं,
पर डॉक्टर नहीं हैं,
बिजली के खंभे हैं,
पर लाइट नहीं है,
नलकूप हैं,
पर पानी नहीं है,
दवाई की दुकान है,
दवाई नहीं है,
डिग्री है ,
पर काम नहीं हैं,
लोग दुखी हैं
क्योंकि सब कुछ तो है
मगर आराम नहीं है ।
______शाहिद अंसारी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें